धनबाद की सड़क पर जोश उमंग के साथ उमड़ पड़ा था साइकिल चलाने वालों की सैलाब

AJ डेस्क: रविवार की सुबह धनबाद जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर से धनबाद-गोविंदपुर रोड स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल तक सफेद टीशर्ट और टोपी में पूरी उमंग व जोश के साथ साइकिल चलाते युवाओं का सैलाब दिख रहा था। लगभग 2000 से भी अधिक साइकिल की रैली को सुबह पौने आठ बजे शक्ति मंदिर से प्रांतीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला (ग्रामीण) के उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने रवाना किया। इससे पूर्व शक्ति मंदिर परिसर में नंद लाल अग्रवाल ने गुब्बारों को हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान रैली की आयोजक धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया, कोल सिटी शाखाध्यक्ष विकास पटवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, प्रांतीय सहायक मंत्री अजय तायल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री हरीश अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक-संगठन विस्तार बजरंग अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के महेंद्र अग्रवाल, कोलफील्ड गुजराती समाज के देवेन्द्र जी, सरायढेला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीवेन तिवारी, क्रीडा भारती के राष्ट्रीय सचिव संजय तिवारी, मंच के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य रंजीत सराफ़, मुकेश अग्रवाल, अमित मित्तल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

धनबाद में इस तरह का आयोजन होना अद्भुत: रिश्मा रमेसन

साईक्लोथॉन के समापन सत्र की मुख्य अतिथि जिले की ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक रिश्मा रमेसन ने इस अवसर पर कहा कि धनबाद में इस तरह के कार्यक्रमों का इतने बड़े पैमाने पर होना एक उपलब्धि तो है ही साथ ही नोबल कॉज़ के साथ इस कार्यक्रम का होना अद्भुत है। उन्होंने इस आयोजन से जुड़े हर पक्ष को बधाई दी।

 

 

झारखंड मे आज दस हजार युवा साईक्लोथॉन का हिस्सा बन रहे है: नंदलाल अग्रवाल

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि आज झारखंड में लगभग दस हजार युवा साईक्लोथॉन का हिस्सा बन रहे है और फिटनेस की डोज: आधा घंटा रोज मंत्र के प्रवाहक बन रहे है। उन्होंने कहा कि धनबाद की लगभग एक दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं एवं मंच की लगभग 15 शाखाओं ने इसमें हिस्सा लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया है। यहाँ का साइक्लोथॉन कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परिवार का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है।

 

 

 

 

 

 

इससे पूर्व समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन धनबाद शाखाध्यक्ष सुभाष लिखमानिया ने और धन्यवाद ज्ञापन गोविन्दपुर शाखाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने दिया। संचालन प्रकाश शर्मा ने किया।

 

 

रैली में अनुशासन, सेवा दोनों का मिश्रण दिखा-

इस साईक्लोथॉन में शामिल स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों की निगरानी हेतु उनके संबंधित टीचर भी शामिल हुए। इससे रैली में अनुशासन बना रहा। साथ ही एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से हर विकल्प की तैयारी दिखी।

 

 

 

 

 

 

संस्थाओं ने किया स्वागत-

साईक्लोथॉन में शामिल प्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाने हेतु सरायढेला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीवेन तिवारी के सौजन्य से एवं इस्कॉन के माध्यम से शीतल पेय, फल और पानी की व्यवस्था की गई थी।

 

 

75 साइकिलों का हुआ वितरण-

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 या इससे अधिक प्रतिशत लाने वाली 75 मेधावी, जरुरतमन्द एसटी, एससी, आदिवासी और पिछड़े समुदाय की बच्चियों को श्रीराम सेल्स के सौजन्य से साईकिल बतौर उपहार प्रदान की गई। साईकिल प्राप्त करने वालों में झारखंड एकेडमिक कौंसिल, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड की बच्चियाँ शामिल थी।

 

 

750 वृक्षों का हुआ वितरण-

धनबाद कोल सिटी शाखा द्वारा साईक्लोथॉन में शामिल स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को समापन के समय एक एक पौधा बतौर उपहार दिया गया।

 

ये हुए शामिल-

डीएवी पब्लिक स्कूल-कोयलानगर, डीएवी पब्लिक स्कूल-दरीमोहल्ला, एसएसएलएनटी कॉलेज-बेकरबांध, एसएसएलएनटी हाई स्कूल, बीएलएन पब्लिक स्कूल, गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल, पिसतों देवी विद्या मंदिर, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ कॉमपीटीशन, आइएसएम, डेनोबिली स्कूल (सीएमआरआई) सहित झरिया से भी कई शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

 

अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हुए सम्मानित-

जुली कुमारी-कांस्य पदक विजेता, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, धारावी अंडर-19 की राष्ट्रीय खिलाड़ी, रुचि प्रिया-योगा सुजल रक्षित-बैडमिंटन में सातवीं वरीयता प्राप्त, रेणुका खो-खो, अंजू शर्मा-फुटबॉल, सीमा तुरी-फुटबॉल, श्रुति –धनबाद ओलंपिक गेम्स-2017(सिंगल)अंडर-13, आदित्य दयाल-कांस्य पदक विजेता, जूनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जॉय चटर्जी-बैडमिंटन, संभव कुमार-36 वें राष्ट्रीय खेलों के जूडो स्पर्धा में राष्ट्रीय खिलाड़ी, नीतू बाउरी-वॉलीबॉल, अभया भारती-राष्ट्रीय लॉन बॉल टीम की सदस्य, संदीप पासवान-कराटे, मनीष कुमार, अनिता दास-धाविका, वैभवी मान-बैडमिंटन आदि का सम्मान किया गया।

 

 

 

 

 

 

धनबाद शाखा अध्यक्ष-सुभाष लिखमानीया-

शाखा सचिव सुनील सोनी नेतृत्व मे उनकी पुरी टीम काम कर रही थी जिसमें कार्यक्रम संयोजक भावेश सोमानी, हेमंत सुरेखा, सह संयोजक कमलेश केजरीवाल कार्यकारिणी सदस्य दीपक साह, राहुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रोहित सरावगी, रवि सोनी, पलकेश सर्राफ,राहुल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सुनील केजरीवाल, आनंद खरकिया, अमित अग्रवाल, रोहित खरकिया, विनीत खेतान, दिनेश शर्मा, रौनक डालमिया , श्रीकांत अग्रवाल, जयशंकर शर्मा अमित गोयल, सुमित गोयनका एवं पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश सोमानी, रंजीत सर्राफ, पवन सोनी, श्री विनय रिटोलिया आदि शामिल थे।

 

मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल भी पूर्व अध्यक्ष साधना देवरालिया और सदस्यों के साथ शामिल हुई। हीरक शाखा की ओर से भोजन व्यवस्था प्रायोजित थी।
इस अवसर पर समाजसेवी शम्भूनाथ अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »