दारोगा हिमांशु की स्थिति यथावत, अब दुआ की भी जरूरत

अरुण कुमार तिवारी…

 

AJ डेस्क: सिंदरी बवाल में उपद्रवियों के हाथों गंभीर रूप से जख्मी हुए युवा दारोगा हिमांशु कुमार की स्थिति यथावत बनी हुई है। हिमांशु को दवा के साथ अब दुआ की भी जरूरत है। कोयलांचल के लोगों को चाहिए कि जिला बल के इस युवा ऑफिसर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए वह दुआ मांगे।

 

 

दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु के स्वास्थ में सुधार नहीं हो रहा है, स्थिति यथावत बनी हुई है। वहां के डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए सभी पहलू पर हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

 

 

इधर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के अनुरोध पर वरीय न्यूरो सर्जन डॉक्टर आर एन भट्टाचार्य ने हिमांशु कुमार का रिपोर्ट देख चिकित्सीय सलाह दिया है। वहीं दूसरी ओर SSP ने हिमांशु कुमार का अब तक हुए इलाज का सभी रिपोर्ट दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भी भेजा है। हिमांशु कुमार की तबियत में थोड़ा भी सुधार आ जाए तो उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए भी SSP ने तैयारी कर रखी है। एसएसपी ने आज भी मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया लेकिन वहां के डॉक्टर अभी ट्रेवल करने की इजाजत नहीं दे रहे। हिमांशु कुमार के परिजन भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।

 

 

युवा दारोगा हिमांशु कुमार के दुखित परिजन नए स्थान पर स्वयं को अकेला महसूस न करें और हॉस्पिटल में कोई कमी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार रोज जिला से किसी न किसी ऑफिसर को वहां भेज रहे हैं।

 

 

पुलिस अपने ही समाज का अभिन्न अंग है। नेता हों, व्यापारी हों, VVIP हों, वीआईपी हों या एक साधारण जनता। सभी पुलिस के कारण अपने को महफूज समझते हैं। फिर युवा पुलिस ऑफिसर हिमांशु कुमार तो कर्तव्य निभाते वक्त उपद्रवियों के हाथों गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। कोयलांचल के हर वर्ग के लोग किसी के भी सुख दुख में हमेशा बढ़ चढ़ कर अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं। आज अपने एक युवा जाबांज पुलिस ऑफिसर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए “दुआ” मांगने की जरूरत है। कहते हैं कभी कभी दवा से ज्यादा दुआ काम कर जाता है। जो अपनी जान की बाजी लगाकर इस समाज के लिए अपना कर्तव्य निभाता है आज उसके लिए हम सभी का हाथ प्रार्थना और दुआ के लिए शायद जरूर उठना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »