शिक्षक दिवस : जॉयफुल लर्निंग सेंटर में बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम
AJ डेस्क: धनबाद के सरायढ़ेला सुभाष नगर स्थित जाॅयफुल लर्निंग सेंटर में साेमवार काे बच्चाें ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सेंटर के बच्चाें ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
बच्चाें ने फिल्मी गीताें पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। दिव्यांका पांडेय ने डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सेंटर की संचालिका नीतू तिवारी, शिक्षिका कृति, अदिति, आयुष्मान, छात्र दिव्यांका पांडेय, अवनिका, अदिति, वृथि, अद्रिति, प्रीतम, अनमाेल, लाइमा, सूर्यांश सिंह, सारया सिंह, श्रेष्ठ राठाैर, सक्षम, हर्ष, आकांक्षा, मीनाक्षी, माही, भूमि सहित अन्य माैजूद थे।
