पुलिस की तत्परता और बहादुरी से नही हो सकी लूट, फर्जी ID मिले लुटेरों के पास- SSP

AJ डेस्क: धनबाद के बैंक मोड़ क्षेत्र में आज मुथूट फाइनेंस में डकैती डालने पहुंचे अपराधियों की मंशा पर पुलिस ने न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि एक अपराधी को ढेर करते हुए अन्य दो को खदेड़ कर धर दबोचा। SSP संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने तत्परता और बहादुरी का परिचय दिया है।

 

 

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मुथूट फाइनेंस में लूटपाट करने के लिए पांच अपराधी घुसे थे। बैंक मोड़ पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। एक मिनट के अंदर पलक झपकते ही इंस्पेक्टर पी के सिंह दो जवानों के साथ वारदात स्थल पर पहुंच गए। पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधी फायरिंग करते वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ भागते भागते फायरिंग करते भाग रहे अपराधियों पर गोली चलाया, जिससे एक अपराधी वहीं ढेर हो गया। फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेड़ कर जवानों ने दबोच लिया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे।

 

 

 

 

 

 

एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से स्वचालित पिस्टल मिले हैं। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से मिले आधार कार्ड में एक का नाम निर्मल सिंह पवार इंदौर मध्य प्रदेश तो दूसरे का गुंजन कुमार लालगंज रांची दर्ज है। जबकि इनसे पूछताछ करने पर निर्मल अपना नाम आसिफ समस्तीपुर तो गुंजन अपना नाम राघव लखीसराय बता रहा है। अब यह जांच का विषय है। SSP संजीव कुमार ने बताया कि इनके पास से कई तरह के औजार भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से इस गिरोह के द्वारा ज्वेलर्स दुकानों का रेकी किया जा रहा था। धनबाद के धनसार मुहल्ला में यह किराए का घर लेकर रह रहे थे। फरार हुए दो अपराधियों का सुराग भी पुलिस को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि घटना अंजाम देकर इनके द्वारा तुरंत वाहन का नंबर प्लेट बदल दिया जाता है। पुलिस ने इनके पास से कई नंबर प्लेट जब्त किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »