बिग ब्रेकिंग : बैंक मोड़ मुठभेड़ में मारा गया अपराधी भूली का ?
AJ डेस्क: बैंक मोड़ मुठभेड़ में मारा गया अपराधी संभवतः भूली श्रमिक नगरी का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका नाम शुभम कहा जा रहा है। पुलिस के एक वरीय अधिकारी का कहना है कि इस तरह की सूचना मिल तो रही है लेकिन मृतक का कोई परिजन अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया है। जबकि भूली का जिस एड्रेस की चर्चा हो रही है, वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है। सोशल मीडिया में मृतक अपराधी का फोटो देखने के बाद ही यह चर्चा फैला है, लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि मृतक के माता पिता यहां नही हैं इसलिए शव का कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा है। चर्चा में कितनी सत्यता है यह तो पुलिस की जांच और मृतक के परिजन के सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
