{VIDEO} दुकानें अभी खुली ही थी, फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी, फायरिंग, सर्च अभियान से चौक उठे लोग

अरुण कुमार तिवारी…

 

AJ डेस्क: बैंक मोड़ की दुकानें अभी खुली ही थी। व्यापारी धूप अगरबत्ती ही जला दिखा रहे थे कि हाथ में हथियार लहराते पुलिस वालों की दौड़ पर उनकी नजर पड़ गई। देखते देखते गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई पड़ने लगी।

 

 

आज करमा पर्व के कारण बैंक और सरकारी प्रतिष्ठाने बंद थी। वरना बैंक मोड़ में सड़क जाम और लोगों की इतनी चहल पहल रहती कि पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। घटना के प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दुकानें तो खुल चुकी थीं लेकिन अभी दुकानदार धूप अगरबत्ती ही दिखा रहे थे। उसी वक्त मुख्य सड़क पर हाथों में हथियार लेकर कुछ पुलिस वाले पैदल तो कुछ बाइक से भागे भागे जाते दिखते हैं। स्थानीय लोग अभी माजरा समझने की कोशिश ही कर रहे थे कि इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। एक लुटेरा ढेर हो गया। सड़क पर पिस्टल और मैगजीन गिरा हुआ था।

 

 

VIDEO-

 

 

दृश्य किसी एक्शन मूवी का था। मानो बैंक मोड़ में किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया था, दो को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन दो भीड़ में कहीं गुम हो गए थे। चौकनी पुलिस सावधानी के साथ हर संभावित जगहों पर फरार अपराधियों को खोज रही थी। सभी हाथ में आर्म्स लेकर सतर्क थे। न जाने छिपे हुए अपराधी के साथ उनकी कब मुठभेड़ हो जाए। पब्लिक की भीड़ लगी हुई थी।

 

 

पुलिस का सर्च अभियान समाप्त होने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अब आज सुबह सुबह की घटना, पुलिस की दिलेरी, अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल पर चर्चा शुरू होती है। अलग अलग ग्रुप में खड़े लोग अपने अपने अनुसार इस प्रकरण पर बखान देते नजर आ रहे थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »