बैंक मोड़ मुठभेड़ में मारा गया शुभम का दाह संस्कार हुआ
AJ डेस्क: मंगलवार को धनबाद के बैंक मोड़ में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से मृत भूली के शुभम सिंह का आज लिलोरी स्थान के घाट पर दाह संस्कार हो गया।
मुथूट फाइनेंस लूटने आए अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें भूली बी ब्लॉक का शुभम सिंह मारा गया था। पुलिस के द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराए गए पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों ने शुभम का शव लिया, उसके बाद उन्होंने लिलोरी स्थान के घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया।
