निरकुंश हुए बालू माफिया, जान से मारने की धमकी दी, ऑफिस में किया तोड़फोड़
AJ डेस्क: पटना जिले खनन विभाग के इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें कॉल किया। फिर सरकारी गाड़ी पर हाइवा चढ़ाने और जान से मार देने की धमकी दी। बात यहीं पर नहीं रुकी। धमकी देने वाला बदमाश अपने गुर्गों के साथ इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित जिला खनन कार्यालय में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ किया।
यह पूरा मामला मंगलवार का है। इस पूरे प्रकरण में पटना के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। बड़ी बात यह है कि धमकी देने वाला शख्स खुद को RJD विधायक रीतलाल का भाई बताया। इस मामले में जिस शख्स के ऊपर आरोप लगा है, उसका नाम संतोष कुमार है। वो पालीगंज के उदयपुर गांव के अंकूरी का रहने वाला है। आरोप है कि यह अपने 8-10 साथियों के साथ जिला खनन कार्यालय पहुंचा था।
दरअसल, यह पूरा मामला बालू के अवैध खनन और उसके ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है। अवैध खनन के बाद बालू से लोड ट्रक को मंगलवार की सुबह में ही खनन इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने छापेमारी कर पकड़ा था। जो अभी तक दानापुर थाना में जब्त है। उसे संतोष बिना जुर्माना के ही छुड़वाना चाहता था।
खनन कार्यालय के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि जब ऐसा करने से वहां मना किया गया, तब संतोष कुमार ने वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की। सरकारी व गोपनीय कागजातों को नुकसान पहुंचाया। कर्मियों को जान से मार देने की धमकी दी। कर्मचारियों के अनुसार संतोष ने घमकी दिया कि वो पुलिस और जिला प्रशासन उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऑफिस से बाहर निकलोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद से कर्मचारी डरे हुए हैं।
जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही संतोष और उसके लोग वहां से भाग गए। इसके बाद ही जिला खनन कार्यालय के लिपिक अरुण ने कोतवाली थाना में संतोष कुमार और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराया। थानेदार संजीत कुमार के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
