हजारीबाग : बच्चा चोर के संदेह में महिला अधिकारी ग्रामीणों के हाथों पीटी गई
AJ डेस्क: बच्चा चोर समझ हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास एवं उनके पति विजय कुमार दास को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत लंगातू त्रिवेणी सैनिक कर्यालय के समीप मंगलवार को हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास अपने पति विजय कुमार दास के साथ अपने वैगनआर से चतरा जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार एनटीपीसी के अधीनस्थ कंपनी त्रिवेणी सैनिक में नियोजन संबंधित आवश्यक लेटर लेकर पहुंचे थे। इस बीच चतरा जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार कुछ समय पहले उक्त कंपनी कार्यालय में प्रवेश कर गए थे और पीछे से आ रहे हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी ने त्रिवेणी सैनिक के गेट के कुछ पहले ही ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर मारपीट शुरू कर दी।
अधिकारी को ग्रामीण बच्चा चोर समझ बैठे और पूछताछ करने लगे। लेकिन हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी लोगों को जवाब न देकर गाड़ी का शीशा बंद कर दिया। जिससे ग्रामीण उग्र हो गए। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा ग्रामीण पदाधिकारी के साथ उलझ गए। जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास के पति विजय कुमार दास के साथ ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दिया। घटना की जानकारी बड़कागांव पुलिस को मिली। तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त पदाधिकारियों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
इस संबंध में हजारीबाग नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास ने बताया कि त्रिवेणी सैनिक कंपनी में प्लेसमेंट नौकरी दिलाने को लेकर विभागीय आवेदन लेकर जा रही थी। जब वे मुख्य गेट के सामने पहुंचे तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर हंगामा शुरू कर दिया और मारपीट करने लगें। मैं अपनी जान बचाने को लेकर गाड़ी का शीशा बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को पलटना शुरू कर दिया तथा मेरे पति के साथ जमकर मारपीट की।
