नवजात पुत्री संग मां का शव कुआं से बरामद, पति हिरासत में
AJ डेस्क: धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित सरैयाभीठा गांव में शुक्रवार को 30 वर्षीय विवाहिता मंगली देवी व उसके छह माह की नवजात पुत्री रीता कुमारी का शव कुएं मे तैरता मिला। घटना की खबर पाकर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद घटना की खबर पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एएसआई राजेश सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सी के सहारे मां-बेटी के शव को कुंआ से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल एवं कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि मृतका एवं उसकी नवजात बच्ची शनिवार रात से ही घर से लापता थी। शुक्रवार की सुबह दुर्गंध पाकर कुछ लोग जाकर कुंआ में झांका तो कुएं में मां-बेटी का तैरता हुआ शव दिखा। कुएं के पास से कीटनाशक दवा की सीसी भी मिली है। मृतिका पानूलाल महतो की दूसरी पत्नी थी। पानूलाल महतो की पहली पत्नी से दो पुत्री व एक पुत्र है। घटना की खबर पाकर मृतिका के मायके वाले यहाँ पहुंच गए हैं। हालांकि देर शाम तक थाना में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई थी।
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा कहा जा सकता है। मामले में मृतिका के पति पानूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
