मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से एक बच्ची सहित तीन की मौत
AJ डेस्क: चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित बरवा कोचवा गांव में दर्दनाक घटना घटी है। मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से पांच महिलाएं मिट्टी में दब गई। महिलाएं दीपावली को लेकर घर की पुताई करने दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थी। इसी दौरान अत्यधिक खोल हो जाने के कारण महिलाओं के साथ हादसा हुआ।
घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पुलिस निरीक्षक लव कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी से रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान के दौरान सभी महिलाओं को घंटो मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद इलाज के लिए सभी को स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर लाया गया, लेकिन इसी दौरान एक बच्ची समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा है।महिलाएं प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत अंतर्गत विलासपुर गांव की रहने वाली थी।
