ग्रामीणों ने चोर के संदेह में एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला

AJ डेस्क: दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव में अहले सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों ने चोर समझकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर मार डाला। तालझारी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

घटना के बाद मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता को सुबह करीब 3 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल के बाद वह घर से बाहर निकले। इसके बाद उन्हें करीब 6 बजे हत्या की सूचना मिली। वहीं घटना के बाद कपरजोड़ा की एक ग्रामीण महिला ने कहा कि गलत नियत से हमारे दरवाजे पर बैठा था और घर से निकलते ही हम पर झपट्टा मार दिया। जिसके बाद शोरगुल करने पर ग्रामीण घर के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिस दौरान उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »