ED ने CM के सुरक्षा प्रभारी को किया तलब, मामला AK 47 बरामदगी का
AJ डेस्क: प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 बरामदगी के मामले में ईडी ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी को नोटिस भेजा है। गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है।
प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 की बरामदगी मामले में भी एक नोटिस सीएम के सुरक्षा प्रभारी को भेजा गया है। सीएम और सीएम आवास की सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी को ईडी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। ज्ञात हो 24 अगस्त को सत्ता के गलियारे में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश के यहां ईडी की छापेमारी की गई थी। तब प्रेम के हरमू स्थित आवास से दो एके 47 और 60 कारतूस की बरामदगी हुई थी। इस मामले की जांच में ईडी ने पाया था कि जिन दो जवानों के हथियार प्रेम प्रकाश के आवास पर मिले थे, उनकी तैनाती सीएम आवास में थी। ऐसे में ईडी ने पुलिस मुख्यालय को नोटिस भेजकर सीएम आवास की सुरक्षा अधिकारी को गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर करने का नोटिस भेजा है।
