खुलासा : इश्कबाजी में गई सुहैल और साहिल की जान, चार गिरफ्तार
AJ डेस्क: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में घटित डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SSP संजीव कुमार के अनुसार पुलिस के सामने अब तक आई बात से यही प्रतीत होता है कि इश्कनाजी के चक्कर में दोनों की जान गई है।
यहां बता दें कि सोलह अक्तूबर की रात में हत्यारों ने सुहैल और साहिल की चाकू से गोद गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी। वासेपुर के एक सकरी गली में दोनों मृतक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। बैंक मोड़ प्रभारी सह इंस्पेक्टर पी के सिंह ने सूचना के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों का क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है।
