पंकज मिश्रा ने ED के सहायक निदेशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

AJ डेस्क: अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा ने रांची ED के सहायक निदेशक के खिलाफ ही कंप्‍लेन केस दर्ज कराया है। यह केस ED की विशेष कोर्ट में दर्ज में कराया गया है। कोर्ट को दिए गए आवेदन में ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है। MCA2480/80 के रूप में केस पंजीकृत किया गया है।

 

 

आवेदन में कहा गया है कि जिस मामले को आधार बना कर मनी लान्‍ड्रिंग मामले में ED ने केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था। लेकिन ED ने तथ्य छुपाकर PC दाखिल की है। इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था और न्यायलय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था। लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है।

 

 

हम आपको यह बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »