जोहार यात्रा : स्कूली छात्राओं के मुद्दे पर राजनीति, बयानबाजी शुरू
AJ डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों खतियानी जोहार यात्रा पर हैं। इस यात्रा के पहले दिन गढ़वा में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को नारे लिखी तख्तियों के साथ खड़ा कराया गया था। जिसपर अब बीजेपी और जेएमएम के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
हाथ में गढ़वा के चहुंमुखी विकास के लिए आभार जताती तख्तियां लेकर झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जयकारा लगाती स्कूली बच्चियों की ये तस्वीर गढ़वा की है। गढ़वा में मुख्यमंत्री द्वारा खतियानी विकास यात्रा की शुरूआत के दौरान कल स्कूली बच्चियों को सीएम के स्वागत के लिए सड़क के किनारे खड़ा कराया गया था। अब इसे लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े स्कूली बच्चियों को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि छोटी बच्चियों को राजनीतिक उपकरण बनाना ठीक नहीं। उसने इन बच्चियों का वीडियो भी ट्वीट किया है।

वहीं इसके ज़बाब में जेएमएम और सरकार की सहयोगी दल कांग्रेस भाजपा को ही आइना दिखा पुराने दिन याद करा रही है। जेएमएम ने रघुवर सरकार के समय हुए जनआशीर्वाद यात्रा की तस्वीर ट्यूट करते हुए कहा है कि भाजपा को ना शर्म है ना ज्ञान, जो बच्चियां आज आयी हैं, वह सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलने की खुशी की वजह से है। सभी बच्चियां अपने बड़े भाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देने आयी हैं। भाजपा वालों ने आशीर्वाद यात्रा में जिन बच्चों का सहारा लिया था, उनके ही अभिशाप ने आज उन्हें बेसहारा बना दिया है।

