दे दनादन : स्कूटी से सटा युवक, युवती हो गई शुरू (वीडियो)
AJ डेस्क: लगभग 17 लाख की आबादी वाला शहर जमशेदपुर की सड़को पर प्रति दिन लाखों बाइक दौड़ती है। इस दौरान कई सड़क दुर्घटनाए भी देखने को मिलती है। लेकिन आज जुबली पार्क गेट के समीप जो वाक्य देखने को मिला उसे देख वहाँ मौजूद लोग भौचक्के रह गए। दरअसल पास से गुजर रहा एक युवक स्कूटी चला रही एक युवती के स्कूटी से टच कर गया। जिसपर तमतमाई स्कूटी चला रही युवती ने अपनी सहेली का हेलमेट लेकर उस युवक पर बरस पड़ी। युवक की पिटाई कर रही युवती का कहना था कि यदि युवक द्वारा मेरे स्कूटी में टच करने पर कही हम गिर जाते तो, मर जाते तो, इत्यादि।
VIDEO-
