पाथरडीह में “बर्निंग ट्रेन”, धू धू कर जल उठा बोगी
AJ डेस्क: धनबाद के पाथरडीह स्थित मोहन बाजार स्टेशन के बगल में खड़ी खाली ट्रेन के बोगी में भयंकर आग लग गई। जिससे ट्रेन की बोगी जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नही लग सका है। खबर लिखे जाने तक अग्निशामक गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी और न ही रेलवे का कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचा था। फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
