याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल
AJ डेस्क: गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल चौक समिति हीरापुर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पटेल समिति के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भाजपा नेता मुकेश पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के संघर्षों एवं उनके द्वारा अखंड भारत की परिकल्पना को चरितार्थ करने की बात कही। मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, महासचिव मुकेश पांडे, भाजपा नेता रणविजय सिंह, मिथिलेश राम, सकलदेव राय, अशोक कुमार सिंह, स्मृति, कांत सिंह, पप्पू सिंह, संतोष सिंह, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
