स्वर्गीय रणधीर प्रसाद वर्मा याद किए गए, दी गई श्रद्धांजलि
AJ डेस्क: मरणोपरांत अशोक चक्र विजेता रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 32वें शहादत दिवस पर मंगलवार को धनबाद वासियों ने याद किया। रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। राष्ट्र सम्मान की धुन बजाया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया। रणधीर वर्मा चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर शहीद की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा मौजूद थीं। सलामी देने के बाद कार्यक्रम में मौजूद धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव सिंह सहित अन्य ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बता दें कि 3 जनवरी 1991 को बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा को लूटने आए पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में धनबाद के तत्कालीन एसपी रणधीर वर्मा शहीद हुए थे। बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद वह बगैर फोर्स लिए अकेले ही निकल पड़े थे। बैंक में पहुंच कर आतंकियों से भिड़ गए। इस दाैरान वे मुठभेड़ में शहीद हो गए। हालांकि प्राण निकलने से पहले रणधीर वर्मा ने भी आतंकियों को मार गिराया था।
