सुदामडीह, बोरागढ़ सहित चार थाना के थानेदार बदले गए
AJ डेस्क: धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज प्रदीप राणा को सुदामडीह, मनीष कुमार को बोरागढ, नवल प्रकाश को कपूरिया और मुकेश कुमार को घनुआडीह थाना का प्रभारी बनाया है।
बोरागढ के प्रभारी सौरभ चौबे और कपूरिया के विभूति देव को SSP ने पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है तो घनुआडीह प्रभारी को बैंकमोड और सुदामडीह प्रभारी आदित्य कुमार नायक को धनबाद थाना का JSI बनाया है।
