खूब गरजे अमित शाह, कहा- सीएम आदिवासी पर सरकार आदिवासी विरोधी

AJ डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने चाईबासा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, सरकार बदलनी है या नहीं बदलनी है। इसके साथ ही अमित शाह ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। इस जनसभा में अमित शाह ने जैन समाज या केंद्र सरकार के सम्मेद शिखर के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। जनसभा में उन्होंने मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर निशाना साधते हुए कहा, घुसपैठिए आदिवासी बहनों को धोखा दे रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आजादी का प्रतीक रहा है। इस धरती के महत्व और इतिहास के साथ इसके रिश्ते का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, इस धरती के अंदर इतनी समृद्धि है इतनी खनिज संपदा है कि पूरे भारत की गरीबी मिटाई जा सकती है।

 

 

अमित शाह ने आगे कहा कि रघुवर दास जी को पूर्ण बहुमत मिला। राज्य में शिक्षा, रोड, बिजली के सभी काम पूरे किए। अब ऐसी सरकार आयी है जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया है। अटल जी ने जिस कल्पना के साथ झारखंड को बिहार से अलग करके जो सपना देखा था क्या हेमंत सरकार उसे पूरा कर रही है?

 

 

अमित शाह ने कहा, इस राज्य में मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन यह आदिवासी विरोधी सरकार है। भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है। हेमंत भाई कान खोल कर सुन लो अब सब आपको जान गये हैं। अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी माता बहनों की रक्षा के साथ उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं झारखंड का ट्राइबल आपको माफ नहीं करेगा।

 

 

अमित शाह ने जनता पूछा कि क्या साल 2024 के चुनाव में फिर कमल खुलेगा? इसके बाद उन्होंने कहा, नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान नीति के नाम पर धोखा दिया। चाईबासा पूरा क्षेत्र 1964 में बंदोबस्ती हुई है। अब यह कहते हैं 1932 के खतियान के आधार पर ही नौकरी देंगे तो चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी। क्यों विभाजन कर रहे हो नौकरी की संख्या बढ़ा दो दम नहीं है तो हमें दे दो।

 

 

अमित शाह ने सोरेन सरकार पर साधा निशाना-

गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, झारखंड वालों को क्यों बर्बाद करने पर तूले हैं। बाहरी भीतरी क्यों कर रहे हैं । अवैध घुसपैठ रोकिए, ऐसे लोग आदिवासी बहनों से शादी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकिए वोट बैंक की लालच में इसे नजर अंदाज मत कीजिए।

 

अमित शाह ने जनसभा में इसका ब्योरा दिया कि कैसे राज्य में नक्सल खत्म हो रहे हैं। कैसे केंद्र आदिवासी योजनाओं के माध्यम से लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है। अमित शाह ने पूछा कि डिस्टिक मिनरल फंड आदिवासी भाई बहनों के लिए भेजा था लेकिन इसमें भी लूट खसोट की गयी।

 

इस जनसभा में अमित शाह ने कई लंबी योजना और केंद्र सरकार के काम गिनाये जिसमें देवघर में एयरपोर्ट, एम्स सहित कई योजनाओं को गिनाते हुए हेमंत सोरेन से पूछा हमारे पास तो अनगिनत काम है गिनाने के लिए हेमंत जी आपने तो सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।

 

कल रात ही अमित शाह विशेष विमान से देर रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे थे । उनके आने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शाम छह बजे था, लेकिन किसी कारणवश वो देर रात पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »