रोड क्रॉस करते तेंदुआ को वाहन ने ठोका, हुई मौत

AJ डेस्क: मध्यप्रदेश के खंडवा में देर रात रोड एक्सीडेंट में एक तेंदुए की मौत हो गई है। ये एक्सीडेंट सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी गांव के पास हो कि बात बताई जा रही है। हाईवे क्रॉस करते समय तेंदुआ के साथ यह दुर्घटना घटी है। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने लहुलुहान हालत में तेंदुआ को देख इसका वीडियो भी बनाया और हादसे की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग की टीम हादसे की जांच में जुट गई है।