अवैध कॉल सेंटर से चार करोड़ बरामद, चार सौ कंप्यूटर भी जब्त

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आईटी हब के नाम से प्रचलित विधाननगर इलाके मे स्थित न्यू टाउन में विधाननगर थाना पुलिस द्वारा चलाई गई छापेमारी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विधाननगर थाना पुलिस ने न्यू टाउन के दो फ्लैट में छापेमारी कर तीन करोड़ 96 लाख रूपए के साथ 6 महँगी कार, 11 महँगी कलाई घड़ी, गहने सहित करीब 400 कंप्यूटर जब्त किया हैं।
पुलिस की माने तो दो मार्च को न्यू टाउन मे नाकाचेकिंग के दौरान करीब चार लोगों को पुलिस ने उनके संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस उनके अन्य और दो साथियों तक हावड़ा के लिलुआ स्थित एक फ्लैट तक पहुँची। जहाँ पुलिस को यह पता चला के इन 6 लोगों की टीम कोलकाता के अलग-अलग जगहों से एक दो नही बल्कि कुल 10 अवैध कॉल सेंटर चलाते हैं। जहाँ बैठकर ये लोग विदेशी ग्राहकों सहित राज्य के लोगों को भी ठगने का काम करते हैं।
पुलिस ने उनके पास से 13 लाख रुपए कैश सहित कई दस्तावेज बरामद किया। साथ ही उनके निशानदेही पर जब कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संकलप टावर के दो फ्लैटों में पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस के होस उड़ गए। उन फलैटों से पुलिस को नोटों से भरे चार ट्रॉली बैग मिले। जिनमे करीब तीन करोड़ 96 लाख रुपए नकद भरे थे। इसके अलावा पुलिस ने वहाँ से 11 महँगी कलाई घड़ी, सोने के कई अंगूठी, चाँदी के सिक्के, कई दस्तावेजों सहित करीब 400 कम्प्यूटर जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन 6 लोगों से इनके ठगी के इस कारोबार से जुड़े और अन्य लोगों तक भी पहुंचना चाहती है। साथ ही इनके तार और कहाँ -कहाँ तक फैले हैं उसका भी पुलिस खुलासा करना चाहती है। जिसको लेकर पुलिसिया जांच जारी है।