सिमडेगा के DPRO पर हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

AJ डेस्क: सिमडेगा जिला के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज भगत पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में पंकज भगत घायल हो गए हैं। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला के कोचेडेगा के एक पीडीएस दुकान के द्वारा राशन की कालाबाजारी की सूचना मुखिया शिशिर टोप्पो के द्वारा दिए जाने के बाद देर रात पुलिस बल के साथ सीओ प्रताप मिंज और डीपीआरओ पंकज भगत जांच के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में मुखिया के द्वारा ग्रामीणों को भड़काया गया, जिससे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। हमले में डीपीआरओ पंकज भगत घायल हो गए। बताया गया कि जांच के लिए पहुंचे सीओ ग्रामीणों से राशन की कालाबाजारी के संबंध में जानकारी ले रहे थे। इसी क्रम में मुखिया ने डीपीआरओ पर धारा 107 की सुनवाई के मामले पर बहस की और इसके बाद यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।