चलती ट्रेन से गिरा यात्री, पटरी पर जाने से RPF के जवान ने बचाया

AJ डेस्क: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई राजेन्द्र विशनोई ने चलती ट्रेन से नीचे गिरे यात्री की जान बचा ली। भगत की कोठी आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक सुभाष विशनोई ने बताया कि प्लेटफॉर्म नम्बर एक से रानीखेत के लिए एक ट्रैन रवाना हुई तो एक यात्री उसमे से नीचे गिर गया। उस वहाँ खड़े आरपीएफ के एएसआई राजेन्द्र विशनोई ने बिना देर किए ट्रेन से गिरे यात्री को पकड़ प्लेटफॉर्म के नीच पटरी पर जाने से बचा लिया। जिससे यात्री की जान बच गई।
पूरी घटना भगत कोठी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद यात्री ने आरपीएफ का आभार भी प्रकट किया। गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा बल रेल संपति की सुरक्षा के साथ यात्री सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क नजर आती है। जिसके चलते कई यात्रियों की जान बच जाती है।
VIDEO-