पार्क घूमने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लिलोरी मंदिर परिसर स्थित अमृत पार्क में अपने दोस्त के साथ घूमने गई एक नाबालिग किशोरी के साथ चार युवको ने दिनदहाड़े सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना 20 मार्च की है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों बंटी और मिहिर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता अंगारपथरा की रहने वाली है।जो अपने दोस्त के साथ नगर निगम के पार्क में घूमने आई थी। निगम पार्क से पीड़िता अपने दोस्त के साथ घूमते हुए पुराने जिला परिषद पार्क की तरफ आई। जहां पहले से मौजूद चार युवकों ने पहले पीड़िता के दोस्त को जमकर पीटा इसके बाद पीड़िता को घसीटते हुए जंगल की तरफ़ ले गए और इसके बाद चारो युवकों ने घटना को अंजाम दिया।
आरोपित चार युवको में से एक युवक बंटी सिंह का मोबाइल भागने के क्रम में घटनास्थल पर गिर गया था। जिसे पीड़िता ने पुलिस को सौपा। उसी के आधार पर पुलिस ने युवको का नाम और पता मालूम कर चार युवकों में से दो युवक को धरदबोचा। जबकि अन्य दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
