बरवाअड्डा सड़क हादसे में तीन की मौत
AJ डेस्क: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर लोहारबरवा के समीप ऑटो और सेमी ट्रक में भीषण टक्कर हैं। टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्व. निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह लोग ऐनाकोठी लेदाटांड मजार से ऑटो में बैठ कर धनबाद आ रहे थे। इसी दौरान लोहारबरवा मोड़ के समीप 407 वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है। घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया है।
मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग झरिया स्थित एना इस्लामपुर के रहने वाले थे। जो राजगंज स्थित लेदाटांड मजार से लौटकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान सेमी ट्रक 407 से ऑटो की टक्कर हो गई और ऑटो पलट गयी।
