मरीज की मौत पर भड़के परिजन, जमकर बवाल काटा

AJ डेस्क: गुरुवार को धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत एक मरीज की मौत के बाद वहां जुटे उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजन इतने उग्र थे की अस्पताल कर्मचारियों पर लात-घुसो के साथ जमकर लाठियां भी भांजी। इस दौरान अस्पताल परिसर में रखे फूल के गमलों को भी तोड़ डाला।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झरिया के बोर्रागढ़ निवासी श्रवन महतो एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए धनबाद के बैंक मोड़ थाना स्थित पाटलिपुत्र मेडिकल नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। जहाँ उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान आज इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डाक्टर और अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा।
वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधक निर्मल ड्रोलिया ने कहा कि इस तरह के माहौल में मरीजों का इलाज करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल मरीज को इलाज के लिए यहाँ भर्ती करवाया गया था। जिसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ ने अपनी ओर से पुरा प्रयास किया था पर जीवन और मौत उपर वाले के हाथ में है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।