तोपचांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 25 सौ लीटर स्प्रिट जब्त
AJ डेस्क: धनबाद उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए तोपचांची थाना के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलमी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं। वहां से अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन, रेपर, कच्चा स्प्रिट सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि धनबाद सहायक उत्पाद आयुक्त और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हूए उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलमी गांव में संतोष महतो के घर छापेमारी की। जहां से शराब बनाने वाले सामग्री मशीन और कच्चा स्प्रिट बरामद किया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहा। इस संबंध में उत्पाद विभाग के एसआई भुवनेश्वर नायक ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यहां से शराब बनाकर बिहार और बंगाल भेजा जाता था।
