शुभारंभ : कामकाजी भी हासिल कर सकेंगे उच्च शिक्षा- कुलपति

AJ डेस्क: बोकारो सेक्टर-3 स्थित पूर्व इग्नू सेंटर में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ त्रिवेणी नाथ साहू ने फीता काट कर किया। केंद्र के समन्वयक सह सचिव हरेंद्रनाथ ने कहा कि झारखंड खुला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ज्ञानवर्द्धक व रोजगापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनमानस, महिला, पुरुष, विकलांग, दलित एवं आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर जो सुदूर नगरों, महानगरों में जाकर अध्ययन करने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए विश्वविद्यालय वरदान साबित होगा।

 

 

मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय झारखंड का एक मात्र खुला विश्वविद्यालय है जो समय से ऐसे व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देता है जो किन्ही कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार पूरक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के अनेक अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साहू ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय ऐसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने में तत्पर है जिनसे छात्र-छात्राओं को जीविकोपार्जन में मदद मिल सके।

 

 

 

 

 

 

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत सत्कार में आदिवासी संस्कृति एवं परंपरागत नृत्य की झलक देखने को मिली। वहीं विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ प्रेमसागर केसरी व विकास मौर्य ने भी विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य जानकारियां लोगों से साझा की। मौके पर डॉ केएन भारती, डॉ एसडी पांडे, डॉ योगेंद्र मुसहर, डा वाईके मिश्रा, युवा मजदूर नेता रवि चौबे, डॉ लता कुमारी सहित अन्य शिक्षाविदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के प्रभारी संजीव कुमार ने किया।

 

 

 

 

 

 

ये कोर्स शामिल-

डिप्लोमा कोर्स : कंप्यूटर एप्लिकेशन, मैनेजमेंट, जीआइएस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, रीजनल लैंग्वेज, उर्दू लैंग्वेज, काउंसेलिंग, डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, बीएड असिस्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, नेचुरोपैथी, योगा, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग व रुरल मैनेजमेंट कोर्स।

 

सर्टिफिकेट कोर्स : इ कॉमर्स, लीगल अवेयरनेस, रुरल डेवलपमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन और अमानत एंड सर्वेपिंग कोर्स।

 

पीजी डिप्लोमा कोर्स : ई- मैनेजमेंट, एचआर, रुरल डेवलपमेंट, आइटी और कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »