बंगाली वेलफेयर सोसाइटी का पुस्तक मेला 31 मार्च से 7 अप्रैल तक
AJ डेस्क: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा धनबाद पुस्तक मेला 2023 का आयोजन 31 मार्च से 7 अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में किया जा रहा है। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने पुस्तक मेला स्थल में संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को पुस्तक मेला का उद्घाटन कोलकाता की लेखिका प्रतिभा सरकार एवं मयूरी मित्रा द्वारा किया जाएगा। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, डायरेक्टर आईएसएम आईआईटी राजीव शेखर, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा व अमितेश सहाय उपस्थित रहेंगे।
पुस्तक मेला में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 10 रुपये रखा गया है, लेकिन 12वीं तक के छात्रों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। पुस्तक मेले में कुल मिलाकर 55 स्टॉल हैं। जिसमें आनंद, डेज, सेतु प्रकाशनी, नोइशित, सिमिका प्रकाशन, पालोक प्रकाशन, महुआ प्रकाशन, कठफोड़वा, अंजलि, अल्पना, साहित्य मंदिर, चित्रलेखा, साहित्य मंदिर, बोई निकेतन, मनोज बुक स्टॉल, बैभब, मनोज बुक स्टोर आदि जैसे प्रसिद्ध प्रकाशक भाग लेंगे।
पुस्तक मेले में सेन्को ज्वैलर्स, सन राइज (आईटीसी), एसबीआई व पुस्तक प्रेमियों के लिए फूड स्टॉल भी रहेगा। मेले में आने के लिए सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है और छात्रों के लिए 30000 निःशुल्क पास जारी किया गया है। पुस्तक मेले के दौरान छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें धनबाद एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मेले के समापन में 7 अप्रैल को कोलकाता के शंखमाला मंडली द्वारा एक भव्य समापन समारोह “जलोछाश कथा कोय” एक ऑडियो-विजुअल है।
संवाददाता सम्मेलन में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतनु गुप्ता, नारायण राय चौधरी, सुरजीत पाल, सुभाषित सेनगुप्ता, गौतम दास, हिरणमई मित्रा, सागर बनर्जी सुरोजित दत्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
