खुलासा : अवैध लॉटरी के सात घाघ कारोबारी गिरफ्तार, हजारों टिकट जब्त

AJ डेस्क: पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे ने गोबिंदपुर इलाके में सक्रिय प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के घाघ कारोबारियों को जबरदस्त झटका दिया है। हजारों की संख्या में लॉटरी टिकट के साथ गिरोह के सात सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

 

जीटी रोड पर बरवाअड्डा, गोबिंदपुर से लेकर निरसा तक लॉटरी का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी था। बाजार, हाट, सार्वजनिक स्थानों पर गिरोह के गुर्गे निडर होकर प्रतिबंधित टिकट बेच रहे थे। धनबाद का एक घाघ खिलाड़ी जो गोबिंदपुर इलाके में शिफ्ट कर गया है, अपने संगठित गिरोह से करोड़ों का टिकट बेचवाता था। दैनिक मजदूर, ग्रामीण, खोमचा वाले इनके हाथों लूटते रहते थे।

 

 

 

 

 

 

पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे को जब इस गोरख धंधे की शिकायत मिली तो उन्होंने फौरन एक टीम बना इस गिरोह पर हमला बोल दिया। श्री पांडे ने बताया कि लॉटरी टिकट के साथ महताब आलम से जानकारी मिली कि निरसा का अजीत साव उन्हें लौटरी टिकट देता है। श्री पांडे के अनुसार छापामार दल ने विनोद, सहाबुद्दीन, मृदुल बिष्टु, रमेश बाउरी, साबिर साह और अमित दस को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7869 और 136 सेट लॉटरी टिकट जब्त किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »