बंगाल में हुई कोल माफिया राजू हत्याकांड का तार धनबाद से जुड़ा
अरुण कुमार तिवारी
AJ डेस्क: बंगाल का चर्चित कोल माफिया सह भाजपा नेता राजू झा हत्याकांड का तार धनबाद से भी जुड़ रहा है। बंगाल पुलिस झारखंड पुलिस से संपर्क का जांच आगे बढ़ा रही है। एक अप्रैल की रात में शक्तिगढ़ में राजू झा की हत्या कर दी गई थी। एक मामले में ED ने भी राजू झा को बुलाया था, ED के सामने हाजिर होने के पहले ही राजू झा की हत्या कर दी गई थी।
कोलकाता जाने के क्रम में राजू झा और उसके साथी शक्तिगढ हाइवे पर वाहन रोक चाय पी रहे थे। उसी वक्त नीले रंग की कार में सवार शूटर वहां पहुंचे और शूटरों ने राजू झा के वाहन पर गोलियों की बौछार कर दी। मौके पर ही राजू झा की मौत हो गई थी।
बंगाल पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ाना शुरू किया। हत्या में प्रयुक्त नीली कार को शूटरों ने शक्तीगढ़ स्टेशन रोड में छोड़ दिया था। पुलिस ने कार जब्त कर लिया था। कार में कई नंबर प्लेट और गोली का खोखा मिला था।

बंगाल पुलिस घटना स्थल से लेकर अन्य क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही थी। इसी क्रम में बंगाल पुलिस के द्वारा मैथन टोल प्लाजा का भी CCTV फुटेज खंगाला गया। मैथन टोल प्लाजा में लगे CCTV का फुटेज ने राजू झा हत्याकांड के अनुसंधान को नई दिशा दे दी। राजू हत्याकांड में शूटरों के द्वारा प्रयुक्त नीली कार WB06P 3454 एक अप्रैल यानी हत्या के दिन सुबह में बंगाल से धनबाद की ओर गई है और वही कार फिर दोपहर में वापस बंगाल की ओर लौटी है। यह कार दिल्ली से चोरी किया गया है।
बंगाल से धनबाद और फिर धनबाद से बंगाल फिर रात में उसी कार पर सवार होकर शूटरों के द्वारा राजू झा की हत्या करना, यह सब धनबाद के गैंगस्टर की ओर इशारा कर रहा है। क्या राजू झा की हत्या करने की सुपाड़ी लेने वाले ने धनबाद के शूटरों का सहयोग लिया है, पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।
