धनबाद जिला के सात थाना प्रभारी बदले गए
AJ डेस्क: वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज सात थाना प्रभारी का पोस्टिंग किया है।
सरायढेला से जितेन्द्र कुमार गोबिंदपुर के प्रभारी बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता धनबाद थाना तो संतोष सिंह झरिया थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। जोडापोखर के प्रभारी राजदेव सिंह धनसार थाना का तो विनोद उरांव जोडापोखर की जिम्मेवारी संभालेंगे। साइबर से रास बिहारी लाल को पुटकी और अनिल कुजूर को टुंडी थाना प्रभारी बनाया गया है।
