भूईफोड में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम
AJ डेस्क: धनबाद के भूईफोड़ में आज हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक जिम का उदघाटन हुआ। अलौकिक ग्रुप के निदेशक रितेश शर्मा ने बताया कि एक ही छत के नीचे हर आयु वर्ग के बेहतर स्वास्थ का ध्यान रखते हुए जिम खोला गया है।
रितेश शर्मा ने बताया कि एक ही छत के नीचे योगा, जुंबा, स्पा, डांस क्लास यानि फिटनेस के तमाम इंतजाम इस LHC जिम में किए गए हैं। विशिष्ट अतिथि अमितेश सहाय ने कहा कि आज के परिवेश में कम उम्र में ही लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने लग रहे हैं। खराब लाइफ स्टाइल इसकी मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि जिम में तीस मिनट वर्क आउट करने से काफी लाभ मिलता है।

मुख्य अतिथि सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भाग दौड़ की जिंदगी में स्वास्थ्य की समस्या एक जटिल समस्या बनते जा रही है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जिम जाना लाभ दायक साबित हो रहा है। इस अवसर पर न्यायाधीश राज कुमार मिश्रा के अलावा नथमल शर्मा, मोहन लाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूमा मुखर्जी ने किया।
