{VIDEO} झरिया में फिर बिजली का झटका, हाई टेंशन तार की चपेट में एक झुलसा
AJ डेस्क: धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र स्थित बस्ताकोला गौशाला मोड़ के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक चिंकी सिंह बुरी तरह से झुलस गया। घटना सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे युवक को किसी तरह हाईटेंशन तार से निकाल कर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची झरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईटेंशन तार घर के ऊपर से गुजरा है। जिस वजह से यह घटना घटी है। लोगों ने प्रशासन से मांग किया की अभिलंब हाईटेंशन तार को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि आने वाले समय में इस तरह की कोई दूसरी घटना न घटे।
VIDEO-
