महामहिम को मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया यूथ इंटक ने
AJ डेस्क: श्रमिक मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर लगातार आवाज उठा रही यूथ इंटक और कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के प्रतिनिधि ने झारखंड के महामहिम से राजभवन में मुलाकात की।
झारखंड के विभिन्न कारखानों में मजदूरों पर हो रहे शोषण और अत्याचार को लेकर यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को ज्ञापन सौंपा और वास्तु स्थिति से अवगत कराया। बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कारखाना जैसे इंडियन ऑयल, बॉटलिंग प्लांट और अन्य कारखानों की विस्तृत जानकारी देते हुए इंटक सदस्यों ने बताया कि कारखाने में कोई भी नियम संगत कार्य नहीं किया जाता है। मजदूरों को सभी नियोजन सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। जिसे महामहिम ने सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए अति शीघ्र कार्रवाई कर सारी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान यूथ इंटक की ओर से प्रचार सचिव अंजनी कुमार पलामू, जिला अध्यक्ष शशांक सुमन, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश कुमार और बोकारो जिला अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी मौजूद थे।
