बालीडीह के बॉटलिंग प्लांट में मजदूरों ने काम ठप्प किया, मामला SP तक पहुंचा
AJ डेस्क: इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट बालीडीह औद्यौगिक क्षेत्र बोकारो में कार्यरत ठेका मजदूरों का लगातार हो रहे शोषण पर आज श्रमिकों ने ठेकेदार द्वारा काटे गए मूल वेतन और कोई भी अतिरिक्त भत्ता/ योजना नहीं देने पर प्लांट प्रबंधक के समीप निराशा व्यक्त की।
प्लांट प्रबंधन के दुराग्रहपूर्ण रवैये के चलते काम रोकने पर मजदूर मजबूर हो गए। प्लांट प्रबंधक के द्वारा मजदूरों को चेतावनी और जान से मारने की धमकी देते हुए, काम पर लौटने का आदेश दिया गया पर मजदूरों की एकता अटूट रही। कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के महामंत्री कुमार रवि चौबे द्वारा पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना की जानकारी देते हुए मज़दूर की सुरक्षा की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को समझते हुए तुरंत ही दिशा निर्देश जारी करते हुए मजदूरों की सुरक्षा और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।

