देवघर एम्स परिसर में लगी आग, कोई क्षति नहीं
AJ डेस्क: देवघर स्थित एम्स में आग लग गयी है। यह आग बी ब्लॉक बिल्डिंग के निचले हिस्से में लगी है। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि इस अगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड देवघर की टीम पहुंची। अब एम्स परिसर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
एम्स परिसर स्थित बी ब्लॉक में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं कितने रुपये का नुकसान हुआ है। इसका भी आकलन किया जाएगा। घटना के दौरान एम्स में इलाज कराने आए मरीजों और अन्य लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन अगजनी की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राथमिक जांच के बाद कहा जा रहा है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।
बताया जा रहा है कि एम्स के जिस हिस्से में आग लगी, वह निर्माणाधीन है। वहां बड़ी संख्या में कचरे का अंबार पड़ा हुआ था। आग इसी कचरे के अंबार में लगी। वहां प्लास्टिक सहित कई ज्वलनशील वस्तुएं थी, जिस वजह से आग काफी तेजी से भड़का। इस दौरान ओपीडी के लिए आए मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी।
बताया जा रहा है कि जिस कचरे के ढ़ेर में आग लगी, उसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। उसके बाद कर्मचारियों ने खुद ही पानी डाल कर आग पर काबू पाया। इस बीच दमकल भी पहुंच चुका था। इस अगजनी ने एम्स प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।
अजगनी की घटना जिस लोकेशन में घटी है, वहां से थोड़ी दूर पर ही ओपीडी संचालित हो रहा है। वहीं हॉस्टल और कई विभाग भी चल रहे हैं। यहां संचालित ओपीडी में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। एम्स सूत्रों की माने तो यहां का भवन अभी निर्माणाधीन ही है। ऐसे में यहां फायर फाइटिंग के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। प्रबंधन की ओर से फायर फाइटिंग की व्यवस्था दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
