सिमडेगा में नक्सलियों ने JCB को किया आग के हवाले

AJ डेस्क: सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित डुमरडीह में उग्रवादियों ने देर रात निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। पीएलएफआई उग्रवादी हथियार से लैस होकर आये और सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। पीएलएफआई उग्रवादियों ने इससे पहले 19 जनवरी को भी सिमडेगा में आगजनी की थी। जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण में लगी जेसीबी और पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया था। हथियारबंद उग्रवादियों के दस्ते ने इस दौरान जमकर उपद्रव मचाया और जाते-जाते पीएलएफआई उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »