हाउसिंग कॉलोनी में नगर निगम का चला बुलडोजर, हुआ विरोध भी
AJ डेस्क: धनबाद नगर निगम क्षेत्र बस स्टैंड, सिटी सेंटर एवं बरवाअड्डा मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मियों को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पडा।
धनबाद के बरटांड स्थित मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान चला रहे वैसे दुकानदारों को नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया था, ताकि वे अपने अपने दुकान के आगे से अतिक्रमण को हटा ले। लेकिन दुकादरो द्वारा अतिक्रमण नही हटाए जाने पर आज निगम का बुलडोजर जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंचा दुकानदारों ने पहले तो नगर निगम कर्मियों से समय मांगा समय नहीं दिए जाने पर दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने लगे। इसके बाद कुछ दुकानों को निगम अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर कुछ दिन का समय दिया है। आपको बता दें कि करीब 11 दुकानदारों को नगर निगम ने छ: माह पुर्व ही नोटिस दिया था। समय बीत जाने के बाद भी दुकानदारों ने नोटिस का पालन नहीं किया। आज नगर निगम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया।
