गैंगस्टर और नशा तस्करों के ठिकानों पर NIA का रेड

AJ डेस्क: आतंक-नशीले पदार्थों के तस्करों और गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक पर एनआईए का एक्शन जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है। बता दें कि दिल्ली-NCR में 32, राजस्थान में 18 ठिकानों पर NIA का छापा जारी है इसके अलावा पंजाब में भी 65 ठिकानों पर एनआईए की रेड जारी है। बता दें कि गैंगस्टर-टेरर लिंक केस में लॉरेंस बिश्नोंई, गोल्डी बराड़ और नीरज बवाना सहित दर्जन भर गैंगस्टरर्स के यहां NIA के छापे जारी है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जोधपुर के मण्डोर क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे अरविंद विश्नोई के घर अहले सुबह करीब 5 बजे छापेमारी की कार्यवाही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एनआईए की टीम ने मंडोर क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापेमारी में 8 मील में रहने वाले अरविन्द विश्नोई उर्फ दिनेश (30) को लेकर गई है।
अरविदं की मां सुलोचना का कहना है कि वह मजदूरी करता है। रोज सुबह मजदूरी के लिए निकलता था। बुधवार सुबह टीम आई और उसे उठाकर ले गई। लॉरेन्स के गुर्गे अरविन्द की मां का कहना है कि अगर लॉरेंस से दोस्ती होती तो यह काम नहीं करता। अरविंद की मां ने बताया कि टीम सुबह आई तो आईडी मांग की। जैसे ही आईडी दिखाई वे अरविंद को ले गए। इधर, टीम की पड़ताल में अरविंद के हथियारों के साथ कुछ फोटो भी मिले हैं। हालांकि टीम लॉरेंस कनेक्शन को लेकर अब भी पूछताछ कर रही है।
जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के पीपाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भी एनआईए की टीम की कार्रवाई चल रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए देशभर में आतंकवादियों, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी के साथ गैंगस्टर के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार कर रही है। लगातार कार्रवाई कर सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है।