टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने वृक्षारोपण किया

AJ डेस्क: झरिया डिवीजन में कालीमेला ओपनकास्ट लोकेशन पर सामूहिक वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। जैविक विविधता के महत्व को दोहराने के लिए देशी प्रजातियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए थे। बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और सहायक कर्मचारियों के साथ समुदाय के लगभग 45 बच्चों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस पहल को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के चल रहे प्रमुख कार्यक्रम, मिशन लाइफ के साथ भी जोड़ा गया था।
इस अवसर पर राज अंकुर, हेड प्लानिंग, सुजीत कुमार झा, सीनियर मैनेजर, सिक्योरिटी, प्रदीप गौर, सीनियर मैनेजर, इन्वायरनमेंट, राणा भीम प्रताप सिंह, सीनियर मैनेजर, टाउन मेंटेनेंस, रवि कुमार झा, मैनेजर, सिक्योरिटी, महेंद्र सिंह, मैनेजर, एचआरबीपी, उमेश सिंह, मैनेजर, एनवायरनमेंट, पीएल श्रीवास्तव, मैनेजर, प्रोक्योरमेंट, अमृत ओंकार, मैनेजर, टाउन मेंटेनेंस और संदीप प्रसाद, मैनेजर, जामाडोबा कोल प्रिपरेशन प्लांट, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील उपस्थित थे।