सरहद पार पाकिस्तान से “दुल्हन” अपने शौहर के पास भारत आई

AJ डेस्क: जोधपुर के एक युवक ने पाकिस्तानी की एक युवती से शादी की। यह निकाह दोनों परिवारों की मौजूदगी में ऑनलाइन हुआ। मगर निकाह के बाद दुल्हन पाकिस्तान में ही फंस गई। क्योंकि उसको वीजा नहीं मिल पा रहा था। अब 4 महीने बाद वह अपने ससुराल पहुंची है।
जोधपुर शहर के युवक मुजमिल खान के साथ दो जनवरी को ऑनलाइन निकाह पढने वाली पाकिस्तान के मीरपुरखास की युवती उरूज फातिमा 138 दिन बाद अपने ससुराल पहुंच पाई। वीजा मिलने में विलंब के चलते पाकिस्तान से विदाई नहीं हो रही थी। युवक एक इवेंट कम्पनी में ड्राइवर है।
दूल्हे के दादा भाले खा मेहर बताते है कि उनके एक रिश्तेदार की पाकिस्तान में तबियत खराब हो गई थी। तब वे हाल चाल जानने पाकिस्तान गए थे। उसी समय उस युवती ने उनकी सेवा की तो उन्होंने परिवार से बात कर सगाई फिक्स कर दी। कोरोना काल के बाद पाकिस्तान आना-जाना महंगा और जोखिम भरा हो गया। पोते का पाकिस्तान में रिश्ता तय हुआ तो चिंता बढ़ गई कि पाकिस्तान बारात कैसे ले जाएं। ऐसे में ऑनलाइन निकाह का आइडिया आया।
ऑनलाइन निकाह के बाद वीजा मिलने के बाद दुल्हन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने उनके परिजन आए । वाघा बॉर्डर पर दुल्हन को लेने दूल्हा अपने मित्रों के साथ पहुंचा। वाघा बॉर्डर से दुल्हन सीधे जोधपुर पहुंची।