उपलब्धि: चोरी के आठ बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर लगाम लगाने के लिए धनबाद पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन मोटरसाइकिल चोरों को धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अलग अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की अक्सर शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस मामले म3 धरपकड़ के लिए धनबाद पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई थी। जिसके बाद टीम ने इस मामले में सुदामडीह और लोयाबाद मन्नु पासवान, रोहित भुइंया और कृष्णा कुमार को हिरासत में लिया है।
पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने आठ मोटरसाइकल भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि चोरों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि चोरों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकल को जामताड़ा में बेचा जाता था। पुलिस अभी और भी अपराधियों को पकड़ने को लेकर छापेमारी कर रही है।
