पटना रांची “वंदे भारत” ट्रेन का ट्रायल हुआ, दीदार को उमड़ी भीड़
AJ डेस्क: हजारीबाग शहर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का आखिरकार ट्रायल रन आज किया गया। सुबह 10:35 पर हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ स्टेशन पर दिखाई दी।
बता दें कि लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी खिंचवाई और केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। ज्ञात हो पटना से रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। आखिरकार इसका ट्रायल रन आज किया गया। उम्मीद है कि आने वाले 10 दिनों में ट्रेन सुचारू रूप से चलाया जाने लगेगा।

हजारीबाग टाउन स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ट्रेन रुकी। जहां लोगों ने वीडियो एवं सेल्फियां बनाई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा के नेता एवं विभिन्न पार्टियों के नेता भी ट्रेन का दीदार करने के लिए स्टेशन पर उपस्थित दिखाई दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आखिरकार आ गई, यह खुशी की बात है, लेकिन हजारीबाग को और बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए भी ट्रेन लाई जानी चाहिए, ताकि यहां के लोगों को रांची या कोडरमा ट्रेन पकड़ने के लिए ना जाना पड़े। यहीं से लोग अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सके।

वन्दे भारत ट्रेन का दीदार करने के लिए बरकाकाना स्टेशन पर लोग बेकरार दिखे। कोडरमा से इस ट्रेन में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना तक पहुंचे। जहाँ उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है और इस रेलखंड पर इस ट्रेन का चलना काफी महत्वपूर्ण है। लोग इसके खूबसूरती का पूरा आनंद अब ट्रेन में बैठ कर ले सकेंगे।
