महज दस रुपए के लिए शराबी पिता ने बेटा की कर दी हत्या
AJ डेस्क: झारखंड के चतरा से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक शराबी पिता ने अपने ही 12 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
कहते हैं कि नशा और गुस्सा एक साथ मिलकर कई बार बड़े अपराध को जन्म दे जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है चतरा से, जहां एक पिता ने अपने ही 12 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। वो भी इसलिए क्योंकि उसका बेटा अपने शराबी पिता महज 10 रुपए की मांग कर रहा था। मृत बेटे का नाम पप्पू बताया जाता है, वहीं आरोपी पिता बिलेश भुइयां (48) है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना वशिष्टनगर (जोरी) थाना क्षेत्र के करैलीबार गांव की है।

वशिष्ठनगर थाना के प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा, ‘यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। जब पप्पू कुमार के माता-पिता दोनों ही नशे की हालत में थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे, तभी पप्पू ने अपने पिता बिलेश भुइयां (48) से दस रुपये की मांग की इसी पर गुस्साए बिलेश ने पप्पू की हत्या कर दी।’
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि लड़के को उसके पिता ने गला घोंटकर मारा है। उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि लड़के ने 10 रुपये क्यों मांगे थे। इस घटना का पता तब चला जब मृतक पप्पू की 15 वर्षीय बहन ईंट भट्ठे में काम करने के बाद घर लौटी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
