राहुल गांधी मामले में कांग्रेस ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च
AJ डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में राहुल गांधी मामले को लेकर आज विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रोटेस्ट मार्च में पार्टी के मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारी बारिश के बावजूद प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के याचिका खारिज मामले को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेताओं का मानना है कि केंद्र की सरकार अहंकारी सरकार है। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज है। अगर कोई सोचता है कि राहुल गांधी का दिया बुझ गया है, तो वह गलतफहमी में है, बल्कि वह एक मशाल है और देश के हित के लिए हमेशा कदम बढ़ाते रहेंगे।
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जो फैसला आज आया है। उसकी ही उम्मीद थी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के कदम को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में मानहानि के मामले में इस तरह के फैसले नहीं आए हैं। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोर्ट के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन जो इस तरह के कार्य करवा रहे हैं। उसका पार्टी विरोध कर रही हैं। कहीं न कहीं कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए इस तरह का काम कराया जा रहा है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र की जिस तरह से हत्या की जा रही है। उसके विरोध में पार्टी लोकतांत्रिक शक्तियों को मजबूत करने के लिए विरोध कर रही है। पार्टी विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से डर लगता है और वह हर तरह के तंत्र का इस्तेमाल करके उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन देश राहुल गांधी के साथ खड़ी है।
