हिंसा, आगजनी, हत्या, बमों के धमाका के बीच हुआ चुनाव

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव के दौरान ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आई जो कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। पश्चिम बंगाल में गुंडों ने कहीं मतपेटियों को फूंक दिया, तो कहीं बूथ को ही लूट ले गए। मतदान के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई।

 

 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज एक तरफ मतदान हुआ, तो दूसरी तरफ जबरदस्त हिंसा का दौर भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि TMC के शासन में राज्य, लोकतंत्र में हिंसा का एक दुखद उदाहरण बन गया है।

 

 

मतपेटी लेकर हुए फरार-

बीजेपी बंगाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में एक युवक मतपेटी लेकर तेजी से भागा जा रहा है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लिखा- जीत की बेताब कोशिश में वे अपनी जान जोखिम में डालकर मतपेटी लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। मतदान प्रक्रिया का यह उपहास सवाल उठाता है। क्या ऐसा चुनाव आवश्यक है?

 

 

 

 

मतदाताओं को दिखाया तमंचा-

एक वीडियो उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से सामने आया है। जिसमें एक युवक सरेआम तमंचा ताने खड़ा है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। बीजेपी के मीडिया सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि TMC के गुंडों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक निर्दलीय उम्मीदवार को धमकी दी।

 

 

 

 

मतपेटी में लगा दी आग-

कूच बिहार जिले में मतदान के दौरान दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर मतपेटी में आग लगा दी। कथित तौर पर मतदाता फर्जी मतदान से नाराज थे।

 

 

 

 

मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ के बाद मतपत्रों में लगाई आग-

कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की गई और मतपत्रों को आग के हवाले कर दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि खराब सुरक्षा व्यवस्था का मकसद TMC को बूथों पर कब्जा करने में मदद करना है।

 

 

 

 

 

 

पोलिंग एजेंट की हत्या-

कूचबिहार में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि यहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की फलीमारी गांव में TMC के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से हत्या कर दी।

 

 

 

 

 

 

इस बार बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हत्याओं पर एक नजर-

1. कूचबिहार के तूफ़ानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, तूफ़ानगंज दो नंबर ब्लॉक की तघटना, कल देर रात किसी ने धारदार हथियार से की हत्या।

2. कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

3. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई।

4. मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था।

 

 

 

तालाब में तैरती मतपेटी

 

 

5. मुर्शिदाबाद- सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

6. मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।

7. मालदा के मानिक चौक में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

8. पूर्वी बर्दवान में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

9. साउथ 24 परगना के बसंती में एक टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट में मौत हो गई।

10. नादिया में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या।

11. मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हुई। आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »